Wednesday, 25 May 2016

स्त्री को मांग में सिंदूर क्यों भरना चाहिए ?

स्त्री को मांग में सिंदूर क्यों भरना चाहिए ?

lifemoneymantra.blogspot.com

यदि पत्नी के माँगके बीचो बीच सिन्दूर लगा हुआ है तो उसके पति की अकाल मृत्यू नही हो सकती है। जो स्त्री अपने माँगके सिन्दूर को बालोसे छिपा लेती है उसका पति समाज मेँ छिप जाता है। जो स्त्री बीच माँग मेँ सिन्दूर न लगाकर किनारे की तरफ सिन्दूर लगाती है
उसका पति उससे किनारा कर लेता है। यदि स्त्री के बीच माँग मेँ सिन्दूर भरा है तो उसके पति की आयु लम्बी होतीहै। रामायण मेँ एक प्रसंग आता है जब बालि और सुग्रीवके बीच युध्द हो रहा था तब श्रीरामने बालि को नही मारा। जब बालि के हाथो मार खाकर सुग्रीव श्रीरामके पास पहुचा तो श्रीरामने कहा की तुम्हारी और बालि की शक्ल एक सी है इसिलिये मैँ भ्रमित हो गया अब आप ही बताइये श्रीरामके नजरोसे भला कोई छुप सकता है क्या? असली बात तो यह थी जब श्रीराम ने यह देख लिया की बालि की पत्नी तारा का
माँग सिन्दूरसे भरा हुआ है तो उन्होने सिन्दूरका सम्मान करते हुये बालि को नही मारा ।
lifemoneymantra.blogspot.com


दूसरी बार जब सुग्रीवने बालिको ललकारा तब तारा स्नान कर रही थी उसी समय
भगवानने देखा की मौका देखकर और
बाण छोड दिया अब आप ही बताइये की जब माँग मेँ सिन्दूर भरा हो तो
परमात्मा भी उसको नही मारते फिर उनके सिवाय कोई और क्या मारेगा।
यह पोस्ट मै इसीलिये कर रही हूँ की आजकल फैसन चल रहा है सिन्दूर न लगाने
की या हल्का लगाने की या बीच माँग
मेँ न लगाकर किनारे लगाने की ।
मैँ आशा करती हूँ की मेरे इस पोस्टसे आप लोग सिन्दूरका महत्व समझ गयी
होँगी और अपने पति की लम्बी आयु
और अच्छे स्वास्थय के लिये अपने पतिके नामका सिन्दूर अपने माँगमेँ भरे


No comments:

Post a Comment

Comments System

Disqus Shortname